स्पेशल डेस्क, नई दिल्ली: तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 55 दिनों से जारी आंदोलन के बीच केंद्र सरकार बुधवार को किसान संगठनों के साथ दसवें दौर की बातचीत करेगी। सरकार इस बैठक में किसानों से गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली ना करने का अनुरोध करने के साथ ही कानूनों के प्रावधान पर चर्चा का प्रस्ताव देगी।
वहीं बुधवार को ही ट्रैक्टर रैली के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी है। ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े किसान नेताओं को दिल्ली, यूपी और हरियाणा की पुलिस मना नहीं पाई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को तकरीबन 1 घंटे की बैठक में किसान नेताओं से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा, मगर किसान नहीं माने। माना जा रहा है की अगली बैठक एक या 2 दिन में फिर होगी।







