केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर आज दिल्ली में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए constitution Club द्वारा बनाए जा रहे भोजन अपना सहयोग देने पहुंचे. अनुराग ठाकुर जो कि इस क्लब के एक सांसद के तौर सदस्य हैं ने बताया कि क्लब हर रोज देश की राजधानी दिल्ली में 20 हजार जरूरत मंद लोगों के लिए भोजन तैयार कर रहा है और उसे दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बांटा जा रहा है. उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए इस महान काम मे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने की अपील भी की
https://www.facebook.com/352842868251820/posts/1216944591841639/






