नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर ने संपूर्ण भारत को प्रभावित किया। और पूरे देश में लाखों की तादाद में लोग कोरोना से संक्रमित हुए और बहुत से लोगों ने इस महामारी के कारण जान भी गंवाई। मगर अब राहत की बात ये है कि देशभर में कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर अब 90.8 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले सोलह दिन से कोरोना के नए मामलों की तुलना में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अधिक बनी हुई है।
कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक दर फिलहाल 9.84 प्रतिशत है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 8.36 प्रतिशत है, और राहत की खबर ये है कि, यह पिछले पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम के स्तर पर बनी हुई है।
कल 1 लाख 73 हजार रोगियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यह पिछले 45 दिनों में सबसे कम है।कल दो 2,84,601 रोगी कोरोना से ठीक हुए। फिलहाल 22 लाख 28 हजार सात सौ 24 लोगों का इलाज चल रहा है।
कल 3 हजार छह सौ 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके साथ ही अब तक कोरोना से हुई मौतों की संख्या बढ़कर तीन लाख 22 हजार पांच सौ 12 हो गई है। इसके अलावा देश में अब तक बीस करोड़ 89 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। कल तीस लाख 62 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् ने बताया कि कल तक 34 करोड़ 11 लाख 19 हजार से अधिक कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी थी। इनमें केवल कल के दिन में 20 लाख 80 हजार से अधिक नमूनों की जांच शामिल हैं।
📍More than 20.8 lakh (20,80,048) #COVID19 samples tested in the last 24 hours.
☑️Together, we can win the battle against COVID-19.
➡️#StaySafe and follow #COVIDAppropriateBehaviour #Unite2FightCorona @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/dBh5B9xzR0
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 29, 2021







