धर्मशाला खबर नाउ (डेस्क) : हिमाचल प्रदेश बास्केट बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समाज सेवी मुनीष शर्मा की अगुवाई में टीम यूनाईटेड युथ ऑफ मॉडर्न इंडिया (Team UYMI) एवं स्वामी रामानंद ट्रस्ट संसाल ने धर्मशाला एस.पी. आफिस, कांगड़ा DSP ऑफिस, पुलिस स्टेशन बैजनाथ , पुलिस चौकी नरवाना में 10000 टेबलेट्स विटामिन c तथा 10000 टेबलेट्स मल्टीविटामिन जन सेवा में तैनात पुलिस जवानों को दिए ! जन सेवा कर रहे पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवान रोज़ कई लोगों के संपर्क में आते हैं उनकी इम्युनिटी स्ट्रांग हो और वो सुरक्षित रहें इसीलिए टीम ने ये दवानियां उपलब्ध करवाई! आज जिला कांगड़ा के एस.पी. विमुक्क्त रंजन ने अपने फेसबुक एकाउंट के माध्यम से इस कार्य के लिए टीम की सराहना की!
50 परिवारों को राशन करवाया उपलब्ध
इसके साथ ही टीम द्वारा SDM कांगड़ा को 50 परिवारों के लिए राशन किट्स भी उपलब्ध करवाई गई । इन राशन किट्स को SDM कांगड़ा द्वारा अपने राशन भंडार में जमा कर लिया गया तथा जल्द ही उनकी टीम के द्वारा जरुरत मंद परिवारों तक पहुंचाया जायेगा !







