खुद की सरकार है, जांच कराओ रोका किसने :शुभम
धर्मशाला / ख़बर Now
युवा इंटक के ज़िला अध्यक्ष शुभम सूद ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा की HPCA के Director और तथाकथित भाजपा नेता ने जो बयान पूर्व सरकार के मंत्री पर लगाए हैं उन्हें वो सिद्ध करें।
सरकार उनकी है रोका किस ने है?
उन्होंने कहा कि जिनके घर स्टेडियम के माल से बने हों और जो उना से धर्मशाला आते ही रातों रात मालामाल हो गए हों उनको सब जानते हैं। फ़ार्मा माफिया के साथ किस की क्या साँठगाँठ है यह भी जल्द ही जनता के सामने लाया जाएगा। अगर इतनी ही धाधली हुई है तो सारी जाँच एजेंसिया आप के पास हैंै, पालतू पिठु की तरह बोलने के बजाए जाँच करवा के खुद को सििद्ध करें। आधारहीन लोगों की बयानबाज़ी से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। जो सार्वजनिक जीवन में पंच तक ना रहे हों और HPCA की तखती गले में डाल के कभी वीरभद्र सिंह के के ख़िलाफ़ भी बयान बाज़ी करते रहे और रात के अंधेरे में परिवार के सदस्यों की बदली रुकवाने को पैर पकड़ने वाले बिकाऊ लोगों को सब जानते हैं।
उन्होंने कहा कि शिमला में बन रहे HIMUDA MALL का काम बिना टेंडर के वर्तमान सरकार ने दिया है, कांग्रेस सरकार आते ही उसकी जाँच होगी और साथ हाई फ़ार्मा माफिया के काले धंधों को उजागर किया जाएगा।
अगर उक्त Hpca के Director ने माफ़ी ना माँगी तो उनके घर का घेराव होगा।





