शिमला: केंद्र सरकार के कार्यकाल को 31 मई के दिन 8 साल पुरे होने जा रहे हैं। इसी को लेकर राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे।जिसके लिए सीएम जयराम ठाकुर ने खुद दिल्ली जाकर पीएम मोदी को न्योता दिया है।
इसी को लेकर बीते कल प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर समारोह स्थल का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसके बारे में ज़रूरी निर्देश भी दिए।इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।
इसके बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज पर फ़ोटो के साथ जानकारी दी। उन्होंने लिखा लिखा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 31 मई को देवभूमि हिमाचल पधार रहे हैं।इसी दिन केंद्र सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर रिज मैदान शिमला में राष्ट्र स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।







