सरकाघाट: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व हस्तशिल्प एवं हाथकरघा निगम के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को असफल मंत्री बताते हुए उन पर जुबानी हमला बोला है। जन सत्याग्रह के 14 वें पड़ाव में देवगढ़ पंचायत के चोलगढ़ में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह सर्वश्रेष्ठ नहीं बल्कि सबसे असफल मंत्री हैं।
जिन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जीरो योगदान दिया है। क्षेत्र की जनता को नए नए झांसे देकर उन्होंने करोड़ों रुपए अपने सगे संबधी ठेकेदारों में लुटा दिए है।
पहथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को खूब आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह द्वारा चोलंगड़ में 3 करोड़ रुपए के स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं आवास का शुभारभ करके धर्मपुर की जनता को सौग़ात दी थी। परंतु साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी इस अस्पताल में ना कोई डॉक्टर है न ही फार्मेसिस्ट।
इस क्षेत्र का हाल यह है कि यहां पर दवाइयां तक नहीं है। उन्होंने कहा कि उच्च पाठशाला कमलाह कुंजाबल्ह टौरखोला और चोलनगढ़ के स्कूल को स्वर्गीय राजा साहब द्वारा अपग्रेड किया गया था। उन्हें राजकीय उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया था। परंतु आज यह स्कूल भी अध्यापकों के अभाव से जूझ रहे हैं।
35 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज इस क्षेत्र की कमला मजझयार और टौंणगहरी सड़क अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछड़ी पंचायतें होने के बावजूद भी आज भी इन पंचायतों के उत्थान के लिए मंत्री महोदय ने कोई भी विकास कार्य अंजाम नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की सबसे बड़ी मनरेगा योजना का धर्मपुर में हाल बेहाल है। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सालों से मनरेगा के तहत एक बोरी सीमेंट तक नहीं आ पाई है।
यही नहीं सरकार पिछले सात-आठ महीनों से पंचायत तकनीकी सहायकों को वेतन तक नहीं दे पाई है। उन्होंने मंत्री को पिछले चुनाव में की गई घोषणा को याद दिलाते कहा कि उन्होंने कुंजाबल्ह में ITI खोलनें की घोषणा की थी। अब चुनाव सिर पर हैं परंतु आज तक इसका कोई पता नहीं है ।
चंद्रशेखर ने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा करोड़ों रुपए का बजट सिर्फ और सिर्फ पेयजल और सिंचाई योजनाओं के लिए पाइप खरीदने पर ही लगा दिया गया है। क्योंकि इस काम से ठेकेदारों और मंत्री के परिवार के ठेकेदारों को कथित तौर पर करोड़ों रुपए की कमीशन प्राप्त हुई है ।
उन्होंने कहा आज भाजपा सरकार के साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद हालत यह है कि समूचे धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी सिंचाई योजना अब तक तैयार नहीं हो पाई है। इस खंड का बहुत सा इलाका व भूमि ऐसी है जहां सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो फसल की पैदावार कई गुना बढ़ सकती है ।







