होशियापुर:- होशियारपुर के सैंट जोसफ स्कूल की दो छात्राओं ने पंजाब भर में दसवीं कक्षा के आए रिजल्ट में मारी बजी। होशियारपुर की दिव्या अग्रवाल ने 99.2 अंक लेकर पंजाब में प्रथम स्थान प्रप्त किया वही रिद्धि अग्रवाल ने 98.8 अंक प्रप्त कर पंजाब में तीसरा स्थान प्रप्त किया,,, रिद्धि और दिव्या के परिवार में यहाँ ख़ुशी का माहौल है वहीं बधाई देने वालो का घर में ताता लगा हुआ है,और दिव्या का सपना है की वो एक कामयाब डॉक्टर बने, वही आईआईटी से इंजीनरिंग कर रिद्धि इंजीनियर बनना चाहती है। 
दिव्या का कहना है की आज इस मुकाम को उसने पाया उस में उसके अध्यापको का अहम योगदान है जिसके चलते वो आज पंजाब में प्रथम स्थान प्राप्त कर पाई है आगे भविष्य में दिव्या एक कुशल डॉक्टर बनना चाहती है।
दिव्या की माता संगीता अग्रवाल का कहना है कि दिन रात मेहनत का नतीजा आज सामने आया है कि आज वो अपनी बेटी की उपलब्धि पर अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही है।
वही रिद्धि का कहना है की उनके अध्यापको की मेहनत का नतीजा आज सब के सामने है क्योंकि उन्हें अच्छा गाइड किया था जिस बदौलत आज वो पंजाब में तीसरा स्थान प्राप्त कर पाई व आगे अपने भविष्य में आई आई टी से इंजीनरिंग करना चाहती है।
वही रिद्धि की माता निधि अग्रवाल का कहना है की आज उनको अपनी की कामयाबी पर ख़ुशी है।
दिव्या और रिद्धि के चाचा अपने बच्चो की उपलब्धि पर खुश है उनका कहना है कि उनके बच्चो ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है।







