मोक्ष शर्मा/शिमला : कोरोना काल में हिमाचल यूनिवर्सिटी में हुए ईसी और कोर्ट सदस्य चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। मंगलवार को ईसी और कोर्ट के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने दोनों पदों पर कब्जा किया।
ईसी (Executive council) सदस्य पद पर बिपन कुमार और कोर्ट सदस्य पर बुद्धि राम विजयी रहे। इनके खिलाफ मिलकर चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस व माकपा समर्थित समर्थित संगठन के उम्मीदवार राज कुमारी और राम लाल को हार का सामना करना पड़ा। बिपन कुमार दूसरी बार ईसी सदस्य चुने गए। उन्हें इस चुनाव में 375 मत मिले। उनके खिलाफ मैदान में उतरी पूर्व में दो बार ईसी सदस्य रहीं राज कुमारी को 310 मतों से संतोष करना पड़ा। जबकि निर्दलीय अजय भारद्वाज को मात्र 11 मत मिले।
विवि कोर्ट सदस्य के पद पर सर्व कर्मचारी कल्याण संघ के उम्मीदवार बुद्धि राम 363 मत प्राप्त कर विजयी रहे, जबकि राम लाल को 322 मत मिले। तिलक राज गर्ग मात्र 15 मत ले सके। विश्वविद्यालय के कुल सचिव और रिटर्निंग ऑफिसर सुनील शर्मा ने बताया कि चुनाव में चुनाव में 28 मत अवैध घोषित हुए। उन्होंने कहा कि चुनाव में 787 में से 709 गैर शिक्षकों ने वोट डाले।







