संवाददाता, शिमला: सीआइडी की क्राइम ब्रांच ने एपीजी विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बांटने के आरोप में डीएसपी मुकेश कुमार की अगुवाई में दबिश दी। सीआइडी टीम ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया था। सीआइडी ने एफआइआर दर्ज कर रखी है व पांच महीने से जांच चल रही है। पहले भी टीम ने रिकॉर्ड कब्जे में लिया था। एपीजी के अलावा सोलन की मानव भारती विश्वविद्यालय की जांच हो रही है।
एपीजी विश्वविद्यालय में सीआइडी के साथ फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की टीम भी है। राज्य विधानसभा के बजट सत्र में भी मामला उठा था। इस मामले में गुमनाम व्यक्ति ने यूजीसी को पत्र लिखा था।







