स्पेशल डेस्क, मुंबई: फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत ने रिया चक्रवर्ती के ड्रग संबंधित बातेँ बाहर आने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग के इस्तेमाल को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं. केन्द्र सरकार से अपनी जान की सुरक्षा के मांग करते हुए कंगना ने धड़ाधड़ ट्वीट करते हुए बताया है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री पूरे नशे से भरी पडी है और कोई भी फिल्मी पार्टी बिना ड्रग के नहीं होती है. कंगना ने लिखा है कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला नशा कोकीन है जो एक महंगा नशा है लेकिन आसानी से मिलता है और पार्टियों मे लिक्विड में घोल के पिलाया जाता है. कंगना ने अपनी निजी जिंदगी के वाक्यों को याद करते हुए लिखा है कि जब वो छोटी थी और फिल्म इंडस्ट्री में नई नई गई थी तो उनके मेंटर भी उन्हें घोल कर कुछ पिलाते थे जिसका उन्हें आभास नहीं था लेकिन जैसे जैसे वो बड़ी और कामयाब हुई और पार्टियों में जाने लगी उसे इस बात का पता चला कि बॉलीवुड में चल क्या रहा है. उन्होंने कहा कि वो नारकोटिक्स ब्यूरो को सभी खुलासे करने के लिए तैयार है लेकिन उसे सुरक्षा चाहिए. ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में कंगना खुलकर बॉलीवुड के घरानों के खिलाफ आई हुई और पूर्व में भी चर्चाओं में रही हैं।






