संवाददाता, कांगड़ा: पूर्व में मंत्री और काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा के विरुद्ध फेसबुक पर अभद्र टिप्पणियां करने पर बीती रात एक व्यक्ति को धर्मशाला थाने के अंतर्गत गिरफ़्तार किया गया है। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध FIR दर्ज हुई है और उसका फ़ोन फॉरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया गया है।
कयासलगाए जा रहे हैं कि कुछ लोग उक्त आरोपी को उकसाकर ऐसी टिप्पणियां करवाया करते थे।उसकी फ़ेसबूक के मित्रों की सूची भी पुलिस द्वारा खंगाली जाएगी।
आरोपी के खिलाफ विभिन्न आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज़ की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम वीरू बताया गया है और वो मनेड गाँव से संबंधित बताया जा रहा है।
फ़िलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है ।







