संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा का नतीजा जारी कर दिया है। 19 जुलाई 2020 को ये परीक्षा 140 केंद्रों में संचालित करवाई गई थी।

बोर्ड के मुताबिक इस कोर्स के लिए 21,235 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 18,624 ने हिस्सा लिया। 7615 अभ्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षार्थी अंतिम उत्तर कुंजी को बोर्ड की वैबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।





