मुस्कान,खबरनाउ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर है. मोदी आज दिवाली से पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे है. सुबह 8 बजे केदारनाथ पहुँच पीएम मोदी ने बाबा केदार की पूजा अर्चना की साथ ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. इसके बाद पीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर दर्शन किए. इसके बाद पीएम बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनी. इसे चंबा की एक महिला ने अपने हाथ से बनाया है. पीएम मोदी के हाल ही में हिमाचल दौरे पर उन्हें यह गिफ्ट की गई थी. उनके पहनावे ने हर किसी का ध्यान खींचा.

केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास
लगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. परियोजना से जुड़े नेशनल हाईवे लॉजिस्टक मैनेजमेंट लिमिटेड के अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री को वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से परियोजना के बारे में जानकारी दी गई.
पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल गए. लौटकर पीएम ने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया . पुनर्निर्माण कार्यो के निरीक्षण के बाद बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत अन्य अधिकारियों व तीर्थ पुरोहित समाज के साथ संवाद किया.







