मुस्कान, खबरनउ: प्रदेश में आए दिन नशे की खेप हिमाचल पुलिस द्वारा जब्त की जाती है. प्रदेश का युवा नशे मए ना डूबे इसके लिए हिमाचल पुलिस अपनी और से सख्त कदम उठा रही है. कुल्लू में शमशी स्थित जरड़ भुट्टी कालोनी में पुलिस ने गुरुवार को विभिन्न मामलों में बरामद किए गए नशीले पदार्थों को जलाया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ निपटान समिति ने जिला कुल्लू के शमशी स्थित ललित मेडिरोमा में बॉयलर के माध्यम से 42.268 किलोग्राम भांग, 48.308 किलोग्राम पोस्त और 38.5 ग्राम भुक्की थाना बंजार के 19 मामलों, सैंज थाना सैंज के 12 मामलों, थाना निरमंड के चार मामलों और थाना ब्रो के एक मामले का निपटारा किया है.

आपको बता दें की कुल्लू में इस तरह नष्ट किए गए प्रतिबंधित पदार्थों का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 1.5 करोड़ रुपए है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि कोर्ट से डिसाइड मामलों में चरस, भांग के पौधे और अफीम के पौधों को हाई टेंपरेचर वॉयलर में जलाया गया है.







