अनुपमा/खबरनाउ: जबलपुर में धरती हिलने से लोग सहम गए. सुबह आठ बजकर 43 मिनट पर भूस्थानिक केंद्र 22.73 डिग्री उत्तर अक्षांश, 81.11 डिग्री पूर्व देशांतर डिंडोरी में 4.3 तीव्रता का मध्यम भूकंप महसूस किया गया. इसका हाइपो सेंटर 10 किलोमीटर गहराई पर रहा. इसके प्रभाव में डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले भी आए हैं. वहीं एक सूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भी इसके झटके लगे हैं.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके पहले 21 जून-2022 को 3.4 तीव्रता के झटके लगे थे. जबकि विनाशकारी भूकंप 22 मई 1997 को आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 दर्ज की गई थी. इसमें काफी जानमाल का भी नुकसान हुआ था.








