मुस्कान, खबरनउ : 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनवों के लिए हर पार्टी अब अपने घोषणा पत्र जारी कर रही है. इसके चलते आज CPIM भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सिस्ट) ने अपना मैनिफेस्टो ज़ारी किया है. इस मैनिफेस्टो में पार्टी ने विकास के जनपक्षीय वैकल्पिक मॉडल पर ज़ोर दिया है जिसमे, आर्थिक आत्मनिर्भरता, रोज़गार , कृषि व् बागबानी ,शिक्षा, स्वास्थय और घरेलू हिंसा , सामाजिक न्याय और प्राकृतिक आपदाएं जैसे अन्य मुद्दें शामिल है.

पार्टी के मुख्या मुद्दों में –
पुरानी पेंशन योजना की बहाली.
मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26,000रुपये प्रति माह करना.
नए शिक्षा निति रद्द करना व् फीस वृद्धि वापिस करना.
कृषि व् बागबानी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करना
सेब बागबानों के लिए कश्मीर की तर्ज पर MIS का प्रावधान करना.
पानी व् अन्य सेवाओं के निजीकरण को रोकना.
मनरेगा में 200 दिन का काम व् न्यूनतम देहाड़ी 350 रुपये सुनिश्चित करना.
भूमिहीन व् गरीब किसान को 5बीघा ज़मीन मुफत दिलवाना.
युवाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ता दिलवाना.
आवासहीन को शहरी क्षेत्र में 2 बिस्वा व् ग्रामीण क्षेत्र में 3 बिस्वा ज़मीन उपलबध करवाना.
टिकाऊ पर्यटन को बढ़ावा देना.







