नालागढ़: हंस फाउंडेशन की 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने नालागढ़ ब्लॉक में तकरीबन 43 पंचायतों और 96 गांव में मधुमेह प्रतिरक्षा कार्यक्रम चलाया. इसमें लोगों को मधुमेह यानी डायबिटीज से किस प्रकार रक्षा की जाए इस बारे में जानकारी दी गई. हंस फाउंडेशन 2009 में स्थापित एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है, जो पूरे भारत में यह सुविधा विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान कर रही है. संगठन के मुख्य कार्य जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य विकलांगता एवं आजीविका से संबंधित है.
साथ ही हंस फाउंडेशन हिमाचल में 10 नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर भी चला रहा है. इसमें नालागढ़ ब्लॉक में सीएससी नालागढ़ हॉस्पिटल में ही शुरू हुआ है, जो कि बिलकुल निशुल्क है. हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट महीने में 24 दिन लगातार 96 गांव में अपनी नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है. इसमें 5 लोगों का स्टाफ शामिल है, जिसमें डॉक्टर, एसपीओ फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और ड्राइवर रहते हैं. हिमाचल प्रदेश में हंस फाउंडेशन की 40 मोबाइल मेडिकल यूनिट अलग-अलग जिलों में कार्यरत है.







