मोक्ष शर्मा/शिमला: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के एक फेसबुक पोस्ट के जरिये अपना दर्द बयां किया या यूं कहें की सरकार से एक सवाल के जरिये इशारे में अपनी बात कह डाली। अब जाहिर है वरिष्ठ नेता की अपनी ही सरकार के प्रति इस पोस्ट नें प्रदेश भाजपा में हलचल पैदा कर दी है। डॉ. बिंदल ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपडेट करते हुए भाजपा के संगठन और सरकार दोनों को एक तरह से कठघरे में खड़ा कर दिया। बिंदल ने लिखा … ‘ ‘ भारतीय जनता पार्टी ने क्या खोया, क्या पाया व भ.ज.प. सरकार ने क्या खोया, क्या पाया इसका आकलन करना चाहिए।”’
उनके इस फेसबुक अपडेट पर उनके समर्थकों नें धड़ा धड़ प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। जिससे सिरमौर सहित पूरे प्रदेश में सियासी माहौल गर्मा गया। भाजपा के बड़े नेता बिंदल के सोशल मीडिया में भाजपा की जगह ‘ भ.ज.प.’ लिखने को भी सियासत की समझ रखने वाले अलग नज़र से देख रहे हैं। इसमें भ से भाजपा के अलावा प्रदेश के दो बड़ेे नेताओं के नाम के पहले अक्षर माने जा रहे हैं, तो इशारा सीधा है । आपको याद ही होगा कि पिछले दिनों सैनिटाइजर घोटाले में कथित तौर पर डॉ. बिंदल का नाम उछलने से उन्होंने नैतिक आधार पर प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
अब जाहिर है डॉ. बिंदल की इस तरह की पोस्ट से प्रदेश की राजनीती में हलचल है। उन्होंने सरकार और संगठन को भी आकलन करने की नसीहत दी है। साथ ही उनकी नाराजगी अब किसी से छुपी नहीं है और ये हिमाचल में सियासी भूचाल भी ला सकती है। राजनीती की समझ रखने वालों की मानें तो बीते दिनों भाजपा संगठन में चल रहे सभी खाली पद यानी प्रदेशाध्यक्ष से लेकर मंत्री तक सभी भरे गये । उसके बाद ही कथित तौर पर स्वास्थ्य घोटाले में बिंदल को क्लीन चिट मिली और मंत्रिमंडल में हुए विस्तार में उन्हें बाहर रखा गया ।








