ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को महीने की पांच तारीख से डिपुओं में सस्ता राशन मिलना शुरू हो जाएगा। डिपो धारक इस तिथि से पहले गोदामों से अपना राशन का कोटा उठाना सुनिश्चित करेंगे। उपभोक्ताओं को समय पर सस्ता राशन मिल सके, इसके चलते यह व्यवस्था की गई है। खाद्य आपूर्ति निगम के गोदामों के नजदीक संचालित डिपो धारकों को एक तारीख से उपभोक्ताओं को राशन देने को कहा गया है। इसके अलावा डिपो होल्डरों को डिपो में शिकायत पुस्तिका रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रदेश में 19.50 लाख राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सस्ता राशन दिया जाता है।
आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी में उपलब्ध करा रही है जबकि तीन दालें (मलका, माश और दाल चना) दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और एक किलो नमक भी दिया जा रहा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त निदेशक रविंद्र ठाकुर ने कहा कि नजदीक के डिपो में पहली तारीख से सस्ता राशन देने की व्यवस्था की गई है। दूर दराज के डिपुओं के लिए राशन का कोटा पहुंचने में थोड़ी दिक्कत रहती है। ऐसे में इन्हें समय पर गोदामों से राशन उठाने को कहा गया है ताकि पांच तारीख तक राशन मिलना शुरू हो जाए। अगर किसी उपभोक्ता को राशन नहीं मिल रहा है तो वह शिकायत कर सकता है।







