संवाददाता, बिलासपुर :बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने और कोरोना नियम तोड़ने पर भावना ठाकुर के खिलाफ़ मामला दर्ज़ किया गया है। आपको बता दें की भावना कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी हैं इनके खिलाफ पुलिस ने सदर थाने में मामला दर्ज किया है। जानकारी है की 28 अगस्त को भावना ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे स्वास्थ्य विभाग ने आईसोलेट कर दिया, लेकिन उसके बावज़ूद 29 अगस्त शनिवार को आईसोलेशन के नियम ताक पर रख कर भावना जिला अस्पताल की आपात ओपीडी में पहुंच गईं और कोरोना रिपोर्ट को गलत बताते हुए जमकर हंगामा किया।
इस घटना के दौरान ओपीडी के बाहर इलाज के लिए 50 से ज्यादा गर्भवती महिलाएं खड़ीं थीं। महिला के हंगामे के तुरंत बाद अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया था कि उन्होंने इसकी शिकायत एसपी बिलासपुर को भेज दी है। एसपी बिलासपुर को शिकायत बुधवार को प्राप्त हो गयी थी । जिसके चलते उन्होंने पूरे मामले की छानबीन की और सदर थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए। एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने ख़बर नाऊ से बातचीत के दौरान मामले की पुष्टि की और साथ ही कहा की इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मामलें की जांच के बाद उचित कार्रवाई अम्ल में लायी जाएगी ।
ज्ञात हो की कुछ दिनों पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ था ।







