ब्यूरो,खबरनाउ: प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब लोक निर्माण विभाग के सभी टेंडर ऑनलाइन ही होंगे. पहले एक से पांच लाख तक टेंडर ऑफलाइन होते थे. अब सभी ठेकेदारों को ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के बाद ही कार्य आवंटित होंगे, सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि प्रदेश में पारदर्शिता बनी रहे.
जानकारी के अनुसार सुक्खू सरकार ने लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए फील्ड स्तर के अभियंताओं की वित्तीय शक्तियां भी बढ़ा दी हैं. और इसके साथ ही सरकार ने निविदा प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए भी निर्धारित समय बढ़ाया है.अब अधिशासी अभियंता को दो करोड़ रुपये तक की वित्तीय शक्तियां दी गई हैं.पहले यह एक करोड़ तक होती थीं.
ऑनलाइन प्रकाशन के दस दिन के भीतर अवार्ड लेटर जारी हो जाएगा. यदि किसी स्तर पर निर्धारित समयावधि का पालन नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है.







