ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सत्र 2022-23 में पीजी कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को इस बार प्रथम सेमेस्टर से अंकों की जगह ग्रेड मिलेगा. विवि के 2022-23 में लागू पीजी रेगुलेशन के अनुसार ही सीजीपीए और ग्रेड प्वाइंट के हिसाब से मूल्यांकन होगा. इसके अनुसार ही परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार कि जाएगें.
नई शिक्षा नीति में किए गए क्रेडिट सिस्टम की आवश्यकता और बीते सत्र में विवि की नैक टीम की ओर से किए गए दौरे के मद्देनजर रखते हुए विवि ने पीजी कोर्स में क्रेडिट सिस्टम को लागू कर दिया था. लेकिन 19 फरवरी के बाद शुरू होने वाली होने वाली पीजी डिग्री, डिप्लोमा कोर्स की सभी परीक्षाओं में अब क्रेडिट सिस्टम के अनुसार ही प्रश्नपत्र बनाए जाएंगें. इसके अनुसार ही मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
पीजी की डिग्री पूरी करने पर विद्यार्थी को परीक्षा शाखा ग्रेड प्वाइंट एवरेज, क्यूमिलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज देगा. इसके अनुसार 9.51 से अधिक ग्रेड प्वाइंट एवरेज मिलने पर छात्र को एस प्लस सीजीपीए मिलेगा, जबकि 9.01 से 9.50 पर एस सीजीपीए, 8.51 से 9.00 जीपीए पर ओ प्लस प्लस जैसे सीजीपीए दिया जाएगा. 4.00 से 5.0 में सी सीजीपीए वहीं 4.00 से नीचे जीपीए पर छात्र को एफ सीजीपीए मिलेगा.







