ब्यूरो,खबरनाउ : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक शिमला-करसोग मार्ग पर कलंगार के समीप एक कार एचपी 30-9859 करीब 350 फीट गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई है.
जिसमें मृतकों की पहचान कृष्ण (22) पुत्र नंदराम गांव गरियाला, नुपा राम (21) पुत्र मुनि लाल गांव पलोड डाकघर शंकरदेहरा के रूप में हुई है.पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया है और आगे की जांच जारी है.







