ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल के लाहौल-स्पीति में शनिवार को हिमस्खलन हुआ. बर्फबारी के बाद जहां आज पूरे प्रदेश में धूप खिलते ही दोपहर को लाहौल स्पीति में पीर पंजाल की चोटी से हिमखंड गिरा.
जानकारी के अनुसार यह हिमखंड ठोलंग गांव के ऊपर गिरा है. हालांकि हिमस्खलन से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना गया है, लेकिन इसमें किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. यह केलांग से 11 किमी दूर चन्द्रा-भागा नदी के ठीक ऊपर पीर पंजाल की चोटी से बर्फीला तूफान आया.
![]()
इसका वीडियो ठोलंग गांव के एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद किया. एवलांच गिरने से गौशाल गांव के रोगलिंग स्थित कई खेत मलबे के नीचे दब गए. वहीं एवलांच का बर्फीला बबंडर चन्द्रा-भागा नदी पार कर ठोलंग गांव तक पहुंच गया है.
हिमखंड खिसकने के अंदेशा को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि ताजा हिमपात के बाद पहाड़ों से एवलांच गिरने का खतरा बना हुआ है. इसलिए लोग आपात स्थिति में ही सफर को निकले.







