ब्यूरो,खबरनाउ: प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार देर रात तेज रफ्तार से बेकाबू जिप्सी ने संजौली में छह लोगों को रौंद दिया. इस घटना में सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार छह लोग घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात को संजौली के बायपास पर चलौंठी में यह हादसा हुआ है. चंडीगढ नंबर की गाड़ी कुफरी से शिमला की ओर आ रही थी. इस दौरान संजौली चलौंठी बाइपास पर एक वर्कशॉप के पास यह अचानक अनियंत्रित होकर पहले गाड़ी पैराफिट से टकराई और फिर सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति के ऊपर चढ़ गई. और रोड पर पलट गई.







