स्पेशल डेस्क, मंडी : मंगलवार शाम कंगना रनौत मंडी के अपने पैतृक घर पहुंची। जहां उनका दोबारा से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। स्वास्थ्य विभाग बलद्वाड़ा की टीम ने इनके भांबला स्थित घर पर पहुंच कर इनका सैंपल लिया। जिसकी रिपोर्ट देर रात को आई, जिसमें कंगना की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई हैं। बता दें इससे पहले मनाली में कंगना का कोरोना सैंपल लिया गया था जो कि जांच में फेल हो गया था। हालांकि कंगना की बहन रंगोली और उनकी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई।
कंगना रनौत का आज मुंबई जाने का कार्यक्रम है। कंगना ने घर से निकलने के बाद एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ”रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी” गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी”।
मंगलवार दोपहर को कंगना अपने परिवार के साथ Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ अपने मनाली वाले घर से मंडी स्थित अपने पैतृक आवास के लिए निकली थी। शाम को कोरोना सैंपल फेल होने के बाद कंगना के मुंबई जाने पर संशय खड़ा हो गया था, लेकिन रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंगना के घर पहुंचकर दोबारा उनका सैंपल लिया। जिसकी रिपोर्ट देर रात निगेटिव आई है और अब कंगना के मुंबई दौरे पर से संयश हट गया।







