मंडी: मंडी जिला के आराध्य देव कमरूनाग मंदिर में आजकल मेले का दौर चला है जिससे कमरुनाग मंदिर स्थल और उसके आसपास कूड़े कचरे आदि की भी समस्या बढ़ती नजर आती है ऐसे में एक युवा समाजसेवी राजेश शर्मा जो नोडल युवक मंडल संविधार के प्रधान तथा समाजिक कल्याण विभाग करसोग के नशे मुक्ति अभियान के ब्रांड अम्बेस्टर भी है।
राजेश शर्मा ने कमरु नाग के जंगल से प्लास्टिक इकट्ठा किया उन्होंने बताया की प्लास्टिक हमारे जीवन को धीरे -धीरे दिमक की तरह खत्म कर रहा है, कचरा ही खतरा है, चाहे व शरीर के अंदर हो या शरीर के बाहर. राजेश ने 3000 के लगभग प्लास्टिक इकठा किया जो एक पर्यवारण के लिए अच्छा संदेश है

Oplus_131072
राजेश ने बताया की हर नागरिक को अपने पर्यावरण के प्रति गंभीर होना बहुत ज़रूरी है इससे हमारे जलवायु पर भी बहुत बड़ा फर्क पड़ता है। ग्लोबल वार्मिग हो रही है जिससे समय मे बारिश नहीं हो रही है धरती माता बांज हो रही है या अचानक से बहुत सारी बारिश व ओला वृष्टि हो रही है। उन्होंने सन्देश दिया कि कूड़े को कूड़े दान मे ही डाले व अपने प्यारे से हिमाचल को हरा भरा रखे।






