संवाददाता, कांगड़ा: बैजनाथ क्षेत्र से सम्बंध रखने बाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रमेश राॅव को भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है। रमेश राॅव ने अपनी इस नियुक्ति पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का धन्यवाद किया। रमेश राॅव ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है उसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभायेगे और उस पर खरा उतरने की हर संभव प्रयास करेंगे। आपको बता दें रमेश राव 8-10 साल से बहुत ही सक्रिय रूप से संगठन में अपना योगदान दे रहे हैं और संगठन की जिम्मेदारियाँ को बखुबी निभा रहे हैं, इससे पहले रमेश राव चंबा विधान सभा के प्रभारी भी रह चुके है और अब प्रदेश सचिव के पद पर उन्हे भरमौर विधान सभा का दातित्व सौंपा गया है।
रमेश राव ने प्रदेश कांग्रेस हाईकमान को आश्वासन दिलाते हैं कि भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को एकजुट कर संगठन को मजबूत करेंगें और पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह जी के सहयोग से इस विधानसभा क्षेत्र में जीत का परचम लहराएंगे।







