स्पेशल डेस्क,हमीरपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने आज हमीरपुर के भोरंज क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री सोमवार को जिला हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद दोपहर में सीएम लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे।
जिस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कंगना ने करीब 20 मिनट मुलाकात की। उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के लिए रवाना हो गए, जबकि कंगना ने कड़ी सुरक्षा के बीच मनाली स्थित अपने आवास का रुख कर लिया।
आपको बता दे कि बीते दिनों कंगना भाई की शादी का न्योता देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से मिलने भी पहुंची थीं। इस दौरान कांगड़ा जिला से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली को भी उन्होंने निमंत्रण दिया था।







