पूर्व मुख्यमंत्री ने 1810 करोड़ रुपये के लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को मंजूर करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया…
संवाददाता,हमीरपुर: कोविड-19 मारी फैलने के दौरान रुके हुए विकास की गाड़ी के पहिए अब फिर से दौड़ने शुरू हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश को जो विशिष्ट स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दिल में दिया है, लगातार वह स्नेह प्रदेश को नई नई सौगातों के रूप में केंद्र सरकार की ओर से मिल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने हमीरपुर के धौलासिद्ध हाइडल प्रोजेक्ट को अरबों रुपए का बजट मंजूर किया था एवं इस प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा करने के लिए समय सीमा भी केंद्र से ही तय कर दी थी। आज एक बार फिर से केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के खुशहाल भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक बहुत बड़ी सौगात दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में प्रदेश को दी है। केंद्र सरकार ने चंबा स्थित 210 मेगावाट के लुहरी हाइडल प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनने एवं सुदृढ़ होने की राह पर आगे बढ़ाया है। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने 1810 करोड रुपए के लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए यह बात कही है।
प्रो. धूमल ने कहा कि केंद्रीय सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग में हिमाचल प्रदेश में 1810 करोड़ रुपए की लागत से सतलुज नदी पर 210 मेगावाट की लुहरी स्टेज-3 जलविद्युत परियोजना को स्वीकृति दी है जो प्रदेशवासियों के लिए दिवाली से पहले ही बहुत बड़ी खुशखबरी है। इस परियोजना के 62 महीने जे तयशुदा समय सीमा में पूरा होने के पश्चात इससे वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में वार्षिक 6.1 लाख टन की कमी आएगी। इससे 2 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश को 1140 करोड़ रुपए की बिजली मुफ्त मिलेगी। परियोजना से प्रभावित होने वाले लोगो को 10 साल के लिए हर एक परिवार को हर माह 100 यूनिट बिजली भी मुफ़्त मिलेगी।







