संवाददाता,शिमला: हिमाचल प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में दाखिलों की तारीख 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। कोरोना संकट के चलते दाखिले लेने से छूट गए विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर में विद्यार्थियों को 15 नवंबर तक दाखिले मिल सकेंगे। इससे पहले सरकार ने 31 अक्तूबर तक दाखिलों की तारीख बढ़ाई थी। उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि 15 नवंबर के बाद दाखिले नहीं होंगे। इस बार अंतिम मौका विद्यार्थियों को दिया जा रहा है।







