संवाददाता, कांगड़ा: विधायक अरूण मैहरा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पठियार में 1 लाख 86 हजार रुपए की लागत से निर्मित स्टेज और जूडो एरीना का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री खेल योजना के तहत यह एरीना निर्मित हुआ है। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में एक समान विकास करवा रही है। युवा पीढ़ी का भविष्य संवारने की दिशा में सरकार विशेष प्रयास कर रही है। विधायक ने कहा कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर विधायक ने अपनी विधायक निधि से दो लाख रुपए स्कूल में रिपेयर कार्यों के लिए दिए। वहीं इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को भी अरूण मैहरा ने अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए दिए। इस अवसर पर शिक्षाविद एवं अखिल भारतीय पेंशनर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद, मंडल भाजपा अध्यक्ष विनय चौधरी, भाजपा नेता मनु सूद और सोनू चौधरी, गर्ल्स स्कूल नगरोटा के प्रिसिंपल प्रमोद पठानिया, ब्बायज स्कूल के प्रिंसिपल सुमन कुमार, भाजपा महामंत्री डॉ. रणदीप, एसटी मोर्चा नगरोटा मंडल अध्यक्ष प्रधान सिंह, अधिवक्ता कमल शर्मा, पीटीएफ प्रधान अनिल व समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।







