संवाददाता, सोलन: धर्मपुर के बावा रिसोर्ट के संस्थापक हरदीप सिंह तिवाना का आज निधन हो गया है। तिवाना का कई दिनों से पीजीआई में इलाज चल रहा था । आज उन्होंने पीजीआई में अंतिम सांस ली व दुनिया को अलविदा कह गए । तिवाना हमेशा ही लोगों की आवभगत में आगे रहते थे। उनका स्वभाव बेहद मिलनसार था यही कारण था कि सभी लोग इवेंट इनके रिसोर्ट में करवाना पसंद करते थे। इतना ही नहीं बल्कि अगर किसी के पास पैसे नही भी है तो भी वो उसकी सहायता के लिऐ तैयार रहते थे। हर वर्ग के लोगो के साथ उनकी अच्छी जमती थी । उनके निधन पर आज पूरा इलाका शोकग्रस्त है ।






