संवाददाता,शिमला: हिमाचल विवि ने नए शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसे विवि की वेबसाइट और एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध करवाया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि इस परीक्षा के लिए कुल 17,6,67 परीक्षार्थियों को रोलनंबर जारी किए गए थे।
वहीं 27 अक्तूबर को देशभर के 57 केंद्रों में हुई बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 14,8,14 परीक्षार्थी अपीयर हुए थे। इनका परिणाम घोषित कर ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है। परीक्षार्थी परिणाम पोर्टल के माध्यम से दिए गए लॉगइन आईडी का प्रयोग कर देख सकते हैं। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा शाखा ने नतीजे घोषित करने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए विवि के शिक्षा विभाग के चेयरमैन को रिपोर्ट जमा करवा दी है।
विवि शनिवार को प्रवेश के लिए मेरिट जारी करेगा। इस बार करवाई जा रही ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी करेगा। घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर ही विश्वविद्यालय से संबंध दो सरकारी और 73 निजी बीएड कॉलेजों की सीटों का आवंटन किया जाना है। यह सब एंट्रेंस के अंकों की मेरिट के आधार पर दिया जाना है।







