संवाददाता शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित उनकी धर्मपत्नी पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विधायक विक्रमादित्य सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। पूर्व मुख्यमंत्री के निजी आवास होलीलाज में वीरभद्र के स्टाफ के चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके पश्चात एहतिहात बरतते हुए तीनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इसे देखते हुए वीरभद्र सिंह, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह और उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत जांच कराई थी। इस जांच के बाद तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दूसरी ओर विधायक विक्रमादित्य ने अपने फेसबुक में लिखा है कि पूरा परिवार कुछ दिन एहतियात के तौर पर शिमला से बाहर रहेगा। जो लोग पिछले दिनों होलीलाज शिमला आए थे, वे अपना टेस्ट जरूर करवा लें।







