खबर नाउ शिमला (अजय भास्कर ) : कोरोना वायरस के दौरान विभिन्न तरह की fake न्यूज जो विभिन्न समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक चैनल या सोशल मीडिया पर चलाई जा रही थीं उन पर जानकारी इकट्ठी करने और कारवाई करने के लिए पहली अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए आज हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक निगरानी कमेटी का गठन कर दिया है! कमेटी प्रदेश के सोशल, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर नजर रखेगी और कोरोना से संबंधित किसी भी गलत जानकरी, गलत आंकड़े और खबर प्रकशित करने वालों पर कार्रवाई करेगी!
ये होंगे कमेटी के सदस्य 
कमेटी के संयोजक निदेशक,सूचना एवं प्रसारण विभाग हिमाचल प्रदेश श्री हरबंस सिंह होंगे. इसके इलावा कमेटी में संदीप धवल एसपी (साइबर क्राइम), विनोद शर्मा सयुंक्त निदेशक (स्वास्थ विभाग) ,अनिल सेमवाल सयुंक्त निदेशक ( आई टी), प्रदीप कंवर सयुंक्त निदेशक ( सूचना विभाग), महेश पठानिया सयुंक्त निदेशक ( सूचना विभाग), महिंदर सिंह उप निदेशक ( सूचना विभाग), यू सी कौंडल उप निदेशक (सूचना विभाग) और किशोर शर्मा मैनेजर (आईटी प्रदेश सचिवालय) सदस्य बनाए गए हैं !.







