खबर नाउ बद्दी (विशाल शर्मा ) : हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर दो दिन से लगातार बुरी ख़बरें ही आ रही हैं, कल जहां ऊना में कोरोना positive के तीन केस मिले, वहीँ आज बद्दी से संबंधित और पिछले 17 से यहीं रह रही 70 वर्षीय महिला की कोरोना की वजह से पीजीआई में मौत होने की खबर सामने आयी है!बहरहाल प्रशासन ने उस सारे क्षेत्र को सील कर दिया है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ! फ़िलहाल बद्दी और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में डर का माहौल बन गया है !
कंपनी के गेस्ट हाउस में था परिवार
परिवार अपनी ही कंपनी के गेस्ट हाउस में Lockdown की वजह से रहा था और महिला को बुखार और खांसी की शिकायत थी पर बताया जा रहा है कि उन्होंने और उनके परिवार ने केमिस्ट से ही दवाई लेकर अपने आप को ठीक करने की कोशिश की और किसी डॉक्टर के पास नहीं गए ! लेकिन जब 30 की रात को स्थिति खराब हुई तो बद्दी के झाडमाजरी स्थित निजी हास्पिटल बरोकलियन मे दाखिल कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत खराब होते देख इन्हें पीजीआई भेज दिया, जहां उनकी मौत हो गई !
केमिस्टों को जारी होनी चाहिए एडवाइजरी
जब महिला की तबीयत खराब थी वो केमिस्ट से ही दवाई लेकर गुजारा करती रही और दूसरी बात आज हर किसी को पता है कि लोग बुखार से बचने के लिए paracetamol खा लेते हैं जिससे कोरोना के लक्षणों का भी जल्दी पता नहीं चलता है! लेकिन जब पता चलता है तो देर हो चुकी होती है ! ऐसे में सरकार को इन दवाइयों को लेकर भी अब केमिस्टों को advisory जारी करनी चाहिए!






