शिमला। कोरोना के इस दौर में, जहां समाज में चारों ओर हताशा और निराशा फैली हुई है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं और समाज में भी सकारात्मकता भर रहे हैं।
ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, शिमला की रहने वाली मुस्कान चौहान ने। मुस्कान चौहान देश के नामी-गिरामी मैनेजमेंट संस्थान, “इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट,अहमदाबाद” से अपनी MBA करने जा रही है और IIM जैसे संस्थान में दाखिला होना ही अपने आप में एक बड़ी उलब्धि है। आपको बता दें मुस्कान चौहान ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा शिमला से ही प्राप्त की है। उन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी से की, तो वहीं 12वी डी.ए.वी पब्लिक स्कूल से। इसके अलावा उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई शिव नादर विश्वविद्यालय से पूरी की।
पड़ाई में अव्वल मुस्कान, सतलुज जल विद्युत निगम की तरफ से दी जाने वाली सिल्वर “जुबली मेरिट स्कॉलरशिप-2017” भी प्राप्त कर चुकी हैं। ग्रेजूएशन बाद मुस्कान ने CAT-2020 की परीक्षा में उतरने का फैसला किया, जिसमें मुस्कान ने 99.45 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए और इंटरव्यू के बाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबद के लिए उनका चयन हुआ। अब वे जल्द ही IIM से अपनी MBA करने जा रही है।

मुस्कान चौहान अपने परिवार के साथ।
इस उपलब्धि के लिए मुस्कान ने अपने माता-पिता,परिवार, दोस्तों और उनके अध्यापकों के साथ-साथ सतलुज जल विद्युत निगम का विशेष धन्यवाद किया है। उनके माता-पिता भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। उनके पिता डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान संजौली महाविद्याल में गणित विषय के असिस्टेंट प्रोफैसर है, तो वहीं उनकी माता अनीता चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुफ्टू में रसायन विज्ञान की लेक्चरर है।







