भोरंज। रविवार को भोरंज भाजपा मंडल के द्वारा समीरपुर मतदान केंद्र में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा प्रदेश को कोई कमी नहीं आए ऐसा मेरा प्रयास रहेगा। प्रदेश को 50 वर्ष के लिए बिना किसी ब्याज से 500 करोड रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 7 वर्ष उपलब्धियों भरे रहे हैं, जो 70 वर्षों में नहीं हो सका ऐसा बहुत कुछ इन 7 वर्ष में हुआ है। देश में दूसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद कई क्रांतिकारी निर्णय लिए गए। मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के दो वर्षीय कार्यकाल में उन्हें भी बहुत कुछ सीखने को मिला है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से पूरे देश और दुनिया में कोविड-19 ने एक बड़ी चुनौती पेश की है। आज आरटी पीसीआर टेस्ट करने की रोज़ाना की क्षमता बढ़कर बीस लाख टैस्ट की हो गयी है। आज देश में 15 लाख पीपीई किटें बन रही हैं और दुनिया के अन्य देशों को सप्लाई भी की जा रही हैं। पूरे विश्व में ऐसे चार-पांच ही देश है जिन्होंने कोरोना की वैक्सिनेशन बनाई है उनमें से एक भारत है। भारत ने 22 करोड़ नागरिकों को वैक्सिनेशन दे दी है। केंद्र सरकार ने 45 वर्ष की अधिक से आयु के हर नागरिक के लिए मुफ्त में देश के हर राज्य में वैक्सीनेशन दी है। भाजपा शासित राज्यों में 18 से 45 वर्ष तक की आयु के सभी लोगों को भी वैक्सीनेशन मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी। केंद्र सरकार ने मुफ्त में वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाने के लिए 35 हज़ार करोड़ रुपयों का बजट रखा है।
उन्होंने कहा कि समीरपुर मतदान केंद्र की चर्चा प्रदेश के ऐसे मतदान केंद्रों के रूप में होती है जहां पर रिकॉर्ड लीड पार्टी के उम्मीदवारों को मिलती है। मतदान केंद्र के कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रहे हैं, जिसको वह नमन करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज जनता के बीच कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो सकता इसलिए देश हित में किए जा रहे काम की जानकारी कार्यकर्ताओं को मीडिया और सोशल मीडिया में देनी चाहिए। देश की क्षमता को नरेन्द्र मोदी बढ़ा रहे हैं, प्रदेश की क्षमता को जय राम ठाकुर बढ़ा रहे हैं और मैंने भी अपनी तरफ से प्रयास किया है कि जहां पर भी कोई कमी हो वहां मैं सहायता उपलब्ध करवा सकूं। सोमवार को 330 बेड के लिए ऑक्सीजन बैंक हमीरपुर में उपलब्ध हो जाएगा और इस बैंक से जुड़े हुए सामान की एक और खेप हमीरपुर पहुंच जाएगी। जल्दी ही यह क्षमता सात सौ बेड के लिए तैयार हो जाएगी, जो प्रदेश के अन्य जिलों को भी जरूरत पड़ने पर काम आएगी। बाद में भी क्षमता को बढ़ाया जाएगा। मोदी जी, नड्डा जी और जय राम जी के आशीर्वाद से मैं आगे भी प्रयास करता रहूंगा, की कहीं किसी को किसी की कोई भी तरह की कमी नहीं आए। अभी तक बिना भेदभाव से प्रदेश के सभी जिलों में मदद भेजी गई,बड़े जिलों को ज्यादा सामान भेजा गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी वर्चुअल बैठक में रहे उपस्थित।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि 1984 से समीरपुर मतदान केंद्र लगातार भाजपा के उम्मीदवारों को बढ़त देते आ रहा है। इस मतदान केंद्र के ऊपर भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में 94 से 99% तक की वोटिंग होती आ रही है और गौरव की बात तो यह है कि जो विश्वास यहां के लोगों ने व्यक्त किया उस पर खरा उतरते हुए उन्होंने उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप काम करने की कोशिश की है। 2 साल पहले आज ही के दिन मोदी जी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सब मिलकर बूथ पर काम करेंगे और बूथ को और मजबूत बनाएंगे।







