कोटखाई: कोरोना काल मे बहुत सी सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आई है इसी कड़ी में आज कोटखाई युवा शक्ति द्वारा कोटखाई ,गुम्मा और छैला में युवाओं द्वारा वस्त्र दान और राशन वितरित किए गया,
कोटखाई युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस करोंना महामारी ने देश नहीं पूरे विश्व को ठेस पहुंचाई है, इस लिए कोटखाई के युवाओं ने कोटखाई युवा शक्ति के माध्यम से मजदूर वर्ग के लोगों के लिए एक अभीयान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों तक जरूरी सहायता दी जा रही है। इस अभियान में अंशुल अभिष विकास् मुख्य रूप से शामिल थे, युवाओं ने बताया कि इस तरह के कार्य व भविष्य में भी करते रहेंगे।

बहरहाल कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है ऐसे में छोटे से छोटी मदद भी बहुत कारगर और बड़ी साबित हो सकती है। ऐसे विकट समय में कोटखाई क्षेत्र के युवाओं के द्वारा युवा शक्ति के माध्यम से मजदूरों, गरीब लोगों तक मदद पहुंचाना सराहनीय कदम है। सरकारों और स्वयं सेवी संगठनों की पहुंच से दूर पहाड़ी क्षेत्र तक मदद पहुंचाना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।







