नई दिल्ली: देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। जिसके उपरांत हाल ही में सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार करने की मूल्यांकन नीति जारी कर दिया था, इस बाबत सीबीएसई बोर्ड की तरफ से उच्चतम न्यायालय में हलफनामा भी दायर किया गया था। फिलहाल, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट कि घोषणा की जाने की तैयारी की जा रही है, तय किया गया है कि 31 जुलाई को 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
आपको बता दे कुछ रोज पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट हल्फनामा दाखिल कर रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी थी और हल्फनामे के अनुसार, 31 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाने हैं। इसके अलावा इसी हलफनामे में परिणामों से संतुष्ट ना होने वाले छात्रों के लिए परीक्षाएं आयोजित करवाने का भी निर्णय सीबीएसई की ओर से लिया गया था। जहां रिजल्ट से जुड़े विवाद समिति को भेजे जाएंगे, तो वहीं वैक्लपिक परीक्षा का ऑप्शन भी खुला रखने की बात की गई थी।
इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की ओर से वैकल्पिक परीक्षाएं 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित कि जाएंगी। और जो छात्र मूल्यांकन के आधार पर प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं होंगे, वह छात्र यह वैकल्पिक परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं।







