शिमलाः आज 22 जुलाई की प्रात: बेला में जब हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय की स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पहुंचे तो उनको छात्र संगठन SFI के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा.
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे थे, तभी विवि में प्रवेश के दौरान छात्र संगठन SFI ने जोरदार नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया। एसएफआई ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की को एक साल की एक्सटेंशन दिए जाने को गलत कदम बताते हुए प्रदेश सरकार पर विश्वविद्यालय में आरएसएस और बीजेपी के लोगों को भर्ती करने के आरोप लगाए और इसको लेकर जोरदार नारेबाजी की.
हिमाचल प्रदेश एसएफआई के राज्य सचिव एवं अमित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विशेष विचारधारा के लोगों को भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी अयोग्य लोगों को भर्ती किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार की ओर से उनकी मांगे नहीं मानीं, तो आने वाले समय में वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा ज्ञापन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विरोध भरे स्वागत के बाद छात्र संगठन एसएफआई ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के सामने विभिन्न मांगे रखी गई।







