सोलनः हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से तेंदुए का आतंक काफी बड़ गया है। इतना ही नहीं आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश भी दिए हैं। बावजूद इसके लोग तेंदुए की दहशत में जीने के लिए मजबूर हैं।
बाइक सवार युवक पर तेंदुए का हमला
ताजा मामला सोलन जिले के कंडाघाट का है जहां शादी समारोह से घर लौट रहे एक बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। जब चायल घाटी के तहत पड़ते झाजा घेंटी क्षेत्र में एक तेंदुए ने शादी समारोह से घर लौट रहे युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक बाइक पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और सीधे सड़क से बाहर झाडियों में जा गिरा।
क्षेत्रीय अस्पताल में हुआ उपचार
गनीमत यह रही कि इस दौरान मौके पर शादी समारोह से ही लौट रही एक कार आ पहुंची, जिस वजह से तेंदुआ युवक पर दोबारा हमला नहीं कर पाया। कार सवार लोग युवक को उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल युवक की पहचान रितिक ठाकुर के तौर पर हुई है।
वन विभाग को नहीं मिली शिकायत
वहीं, इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी चायल अनिल ठाकुर ने बताया कि अभी तक उनके पास किसी व्यक्ति या उनके स्टॉफ के माध्यम से कोई ऐसी शिकायत नहीं आई है। उन्होंने बताया कि ऐसी घटना यदि हुई हैं तो जानकारी ली जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे रात के समय अकेले यात्रा ना करें।







