10वीं का परिणाम घोषित होने पर शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को दी बधाई
अंकुश डोभाल (खबर नाउ) शिमला।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं के परिणाम घोषित किए जाने पर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की वार्षिक परीक्षा, जिसका आयोजन मार्च माह में किया गया था, का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 09 जून, 2020 को घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 104323 नियमित विद्यार्थियों ने दी थी। परीक्षा परिणाम 68.11 प्रतिशत रहा है। उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को शिक्षा मंत्री ने बधाई दी है। मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 37 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बोर्ड के 10 शीर्ष विद्यार्थियों की सूची में अपना स्थान बनाया है। इनमें से 23 स्थान छात्राओं तथा 14 स्थान छात्रों ने बनाये हैं। उनके कड़े परिश्रम, लग्न एवं अभूतपूर्व सफलता के लिये वे प्रशंसा के पात्र हैं। मैं अपने प्रदेश की इन बेटियों को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने बोर्ड की मैरिट में 37 में से 23 स्थान प्राप्त किये हैं। पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम घोषित होने में कुछ देरी हुई है। उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि कोविड-19 के कारण अनेक प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो गई थीं, जिसके चलते सभी कार्य बंद करने पड़े। शिक्षा बोर्ड में भी दो माह के लिये सुचारू रूप से कार्य नहीं हो सका। संतोष की बात यह रही कि लॉक-डाउन से पहले ही दसवीं की सभी परीक्षाएं हो चुकीं थी परन्तु उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य किया सावधानियों का पालन करते हुए उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 17 दिन के रिकार्ड समय में सम्पन्न करवाया और पड़ोसी राज्यों के शिक्षा बोर्डों की परीक्षा परिणाम घोषित करने में अग्रणी रहा है, जिसके लिये शिक्षा मंत्री ने बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी तथा उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लॉकडाउन के बीच CM जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में बोर्ड तथा शिक्षा विभाग के सभी उच्चाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें शिक्षा बोर्ड को निर्देशित किया गया कि परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने की प्रक्रिया को आरम्भ किया जाये, जिसके चलते आज यह संभव हुआ है। कुछ ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनका परीक्षा परिणाम उनकी आशा के अनुरूप नहीं रहा है। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि वे निराश न हों। अभी 5 जून को हम सभी ने कबीर जयंती मनाई, उनके प्रसिद्ध दोहे “रसरी आवत जात के, सिल पर परत निशान, करत-करत अभ्यास.” को उदृत करते हुए कहना चाहता हूं कि उक्त दोहे को ध्यान में रखकर पूरी क्षमता व उत्साह के साथ आगे बढ़ना है तथा जीवन की ऊंचाइयों को छूने के लिये दृढ़- संकल्प होना है। कोविड-19 महामारी के कारण वर्तमान शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई में बाधा आयी है और पाठशालाएं सुचारू रूप से नहीं चल पाई हैं। हालांकि शिक्षकों ने ऑनलाइन व दूरदर्शन आदि के माध्यम से शिक्षण कार्य किया है, जिसका आपने लिया होगा। उन्होंने इस इस बात पर संतोष व्यक्त किया है कि शिक्षा बोर्ड द्वारा मुद्रित की गई पुस्तकें भी समय पर सभी विद्यार्थियों तक पहुंच गई हैं परन्तु फिर भी कठिनाइयां तो हैं । इस कठिन समय में और अधिक आत्मविश्वास संयम और संकल्प के साथ पढ़ाई करनी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।





