सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा (SMS) ने अब तक किए 30000 से ज़्यादा प्राथमिक कोरोना जाँच :अनुराग ठाकुर
11 जून 2019, नई दिल्ली
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चलने वाली सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा (SMS) को कोरोना के ख़िलाफ़ छिड़ी जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कहते हुए इस सेवा द्वारा 30000 से ज़्यादा प्राथमिक कोरोना जाँच किए जाने की जानकारी दी है।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने,पहाड़ों पर दूर बसे गाँवों में लोगों को मुफ़्त चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा (SMS) हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 5 जिलों,17 विधानसभाओं,800 पंचायतों के 5000 गाँवों में अपनी सेवा उपलब्ध करा रही है।इस अस्पताल सेवा में लिपिड प्रोफ़ाइल,LFT,KFT, क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, BUN, शुगर,ग्लूकोज, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस C, आदि जैसे 40 टेस्ट और दवाएँ रोगियों को मुफ़्त उपलब्ध कराई जाने के साथ साथ पिछले तीन महीने से राज्य की सीमा पर बाहर से आने वाले लोगों की मुफ़्त कोरोना जाँच करने में भी अपना योगदान दे रही है।
अनुराग ठाकुर ने कहा”कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से निपटने के लिए दुनिया के सभी देश अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।भारत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस महामारी से भली भाँति लड़ रहा है व केंद्र और राज्य सरकारों के बेहतर समन्वय से आज देश में एक्टिव मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ी है।आज के आँकड़े देखें तो जहाँ एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख 32 हजार के आसपास है वहीं तो स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद बढ़कर 1 लाख 34 हजार से ज़्यादा हो चुकी है।सभी कोरोना से जंग में अपने स्तर पर अपना पूरा योगदान दे रहे हैं,इसी क्रम में हमीरपुर संसदीय में क्षेत्र में चलाई जा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा भी कोरोना महामारी से निपटने में हिमाचल वासियों का पूरा सहयोग कर रही है।प्रदेश सरकार के साथ साथ मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की जाँच यूनिट भी बाहर से प्रदेश में आने वाले सभी प्रवासियों का राज्य की सीमा पर कोविड टेस्ट कर रही है।सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने अब तक 30000 से ज़्यादा लोगों का कोरोना की प्राथमिक जाँच करके अपनी उपयोगिता सिद्ध की है”
आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”हमारे आज के सकारात्मक प्रयास एक बेहतर कल की तस्वीर गढ़ते हैं।2 वर्ष पूर्व सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत का मक़सद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को उनके घर द्वार पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा मुफ़्त में उपलब्ध कराना था।आज यही स्वास्थ्य सेवा कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में जागरूकता अभियान चला कर,पोस्टर पंपलेट बाँट कर,मास्क,सेनेटाइजर व ग्लब्स बाँटने के साथ साथ मुफ़्त कोरोना की जाँच करके लोगों के मन में आशा के दीप जला रही है।मैं सभी डॉक्टर,नर्स व स्टॉफ व सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति उनकी दिन रात की जा रही साधना व सेवा के लिए आभार प्रकट करता हूँ। कोरोना आपदा के चलते अब हमें नई जीवनशैली अपना लेनी चाहिए।बाहर राज्य से आने वाले सभी लोगों कोअनिवार्य रूप से अपनी जाँच ,14 दिन के क्वारंटीन पीरियड का सख़्ती से पालन करें,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर कर ही हम कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग में अपना योगदान दे सकते हैं”






