स्पेशल डेस्क: दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 4,099 नए मामले सामने आए थे और सोमवार को संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत हो गई थी। डीडीएमए की 29 दिसंबर को हुई बैठक में तय किया था कि दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ के तहत लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे।
दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू
खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।
डीडीएमए की बैठक में लिया गया फैसला
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे केसों को देखते हुए डीडीएमए की मंगलवार को बैठक हुई है। इस दौरान दिल्ली में वीकेंड का क्यों लगाने का फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई है। कुछ नए प्रतिबंधों का भी ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है।
दिल्ली में तीन बड़े बदलाव
- वीकेंड कर्फ्यूः दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक ये कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी।
- सरकारी ऑफिस वर्क फ्रॉम होमः जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारे सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इस दौरान सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करेंगे। निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को आने की इजाजत होगी।
- मेट्रो-बस में फुल कैपेसिटीः कोविड के चलते मेट्रो और बस में यात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई थी, जिसे हटा दिया गया है। अब फिर से मेट्रो और बस फुल कैपेसिटी के साथ चल सकेंगे। यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा। बगैर मास्क के किसी को एंट्री नहीं होगी।
एम्स ने छुट्टियां रद्द कीं
कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने सर्दियों की बची हुईं छुट्टियां (5 से 10 जनवरी) तक रद्द कर दी हैं। एम्स ने सभी स्टाफ से जल्द से जल्द ड्यूटी पर लौटने को कहा है।







