शिमलाः पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को पंजाब में चार जगह जनसभाओं को संबोधित करना था। लेकिन पंजाब के मोहाली के डेराबस्सी में प्रशासन ने सीएम जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर को उतरने की मंजूरी नहीं दी।
डेराबस्सी में नहीं मिली हेलीकॉप्टर लैंड करने की मंजूरी
इसके लिए भाजपा ने मोहाली उपायुक्त कार्यालय से हेलीकॉप्टर लैंड करने की मंजूरी मांगी थी। लेकिन, मंजूरी नहीं दी गई। जिसके चलते जयराम ठाकुर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग से डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए गए थे।
संजीव खन्ना के समर्थन में डेराबस्सी पहुंचे सीएम जयराम
डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने संजीव खन्ना को प्रत्याशी बनाया है। उनके समर्थन में जयराम ठाकुर जीरकपुर में जनसभा को संबोधित करने गए थे।
डीसी ईशा कालिया ने कहीं ये बात
दूसरी, तरफ मोहाली की डीसी ईशा कालिया ने बताया कि मंजूरी के लिए आवेदन आया था। लेकिन सीएम जिस जगह पर हेलीकॉप्टर उतारना चाहते थे, वहां बजरी के ढेर और पानी जमा था। ऐसे में हेलीकॉप्टर नहीं उतारा जा सकता था।
चंडीगढ़ हवाई अड्डे में लैंड हुआ CM जयराम का हेलीकॉप्टर
आयोजकों को वैकल्पिक स्थान बताने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने दूसरा स्थान बताने की बजाए चंडीगढ़ हवाई अड्डे को तरजीह दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से हेलीकाप्टर को उतारने की मंजूरी से इंकार नहीं किया गया। बल्कि कोई दूसरी जगह तलाशने का विकल्प दिया गया था।







