हमीरपुर: पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुजानपुर के चौकी में आयोजित पूर्व सैनिक आभार रैली में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए दुनिया भर में इलेक्शन कमीशन की तारीफ हो रही है।
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि भाजपा को आम आदमी पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड की तर्ज पर ही हिमाचल में भी भाजपा रिपीट करेगी।
आम आदमी पार्टी का हिमाचल में न तो कोई आधार है और ना ही वह कुछ कर पाएंगे। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल पाया है और गोवा में भी आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जब अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़े तो उनकी जमानत जब्त हुई। हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कुछ भी नहीं है।
वहीं, दूसरी ओर कुछ राजनीतिक दल चुनाव आयोग को कोसते नजर आ रहे हैं। कुछ राजनीतिज्ञ लोकतंत्र में जनता के निर्णय को अपमानित करने का प्रयास करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है।
यूपी के लोगों को ममता बनर्जी ने गुंडा कहा और जब वह यूपी में आईं, तो उन्हें लोगों द्वारा काले झंडे भी दिखाए गए। साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के ईवीएम चोरी के आरोपों पर कहा कि यह पहले से ही विदित था कि 10 मार्च के बाद सपा के नेता ईवीएम का रोना रोएंगे।
वह पहले ही बोल चुके थे कि 10 मार्च के दिन अखिलेश यादव ईवीएम पर हार ठीकरा फोड़ने का कार्य करेंगे। साल 2014 से ही जनता के फैसले को मानने के लिए कुछ राजनीतिक दल तैयार नहीं हैं। लोगों ने अब गुंडाराज से निजात पाने का मन बना लिया है और जनता इनको बार-बार सबक सिखा रही है।







