शिमला: देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पहाड़ी क्षेत्र की बात की जाए तो यहां भी पिछले कुछ दिनों में लगातार पेट्रोल डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 13 दिनों में 11 बार तेल के भाव बढ़ चुके हैं।
बता दे की रविवार को हुई बढ़ोत्तरी के बाद हिमाचल में पेट्रोल 78 पैसे, डीजल 72 पैसे और स्पीड पेट्रोल 78 पैसे बढ़ा दिया गया है।
हिमाचल में कहां कितना रेट
हिमाचाल की विभिन्न जगहों पर पेट्रोल डीजल के रेट की बात की जाए तो सभी जगहों पर कीमतों में उछाल आया है।
किन्नौर – पेट्रोल 105.51 और डीजल 89.27 रुपये प्रति लीटर
शिमला – पेट्रोल 104 और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर
धर्मशाला – पेट्रोल 102.70 और डीजल 86.88 रुपये प्रति लीटर
मंडी – पेट्रोल 102.65 और डीजल 86.86 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर – पेट्रोल 102.14 और डीजल 86.42 रुपये प्रति लीटर
चंबा – पेट्रोल 102.60 और डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर – पेट्रोल 102.17 और डीजल 86.43 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा – पेट्रोल 102.15 और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर
सोलन – पेट्रोल 101.95 और डीजल 86.27 रुपये प्रति लीटर
ऊना – पेट्रोल 101.33 और डीजल 85.71 रुपये प्रति लीटर
बता दें कि पिछले साढ़े चार महीनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, लेकिन अब लगातार वृद्धि हो रही है। सबसे पहले 22 मार्च को भाव बढ़े थे। अब तक 8 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हो रहा है।







